बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन ‘शहजादा’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा (Shehzada)’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है।

फिल्म ‘शहजादा’ से जुड़े अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। पहले खबर सामने आई की शाहरुख खान की पठान के चलते कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी। इन सब से बाद अब फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘शहजादा’ का नया पोस्टर आया सामने

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा‘ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म से इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ कृति सेनॉन भी नजर आ रही हैं। फिल्म के इस पोस्ट को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, बात जब ‘शहजादा’ की हो तो डिस्कशन नहीं करते, सीधा टिकट बुक करते हैं। फिल्म के इस पोस्टर को कार्तिक आर्यन के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन और कृति का जो लुक नजर आ रहा है, वो एकदम अलग सा है।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कल यानी 11 फरवरी से शुरू हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *