अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय) – बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार कुमार द्वारा भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति गीत “जय शंकरा” हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यह गीत कुमार की नई म्यूजिक कंपनी, “कुमार किंग रिकार्ड्स” के तहत लॉन्च किया गया है।
इस भव्य गीत को प्रसिद्ध गायक दिव्या कुमार ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है, जबकि संगीतकार सनी इन्दर ने इसका मनमोहक संगीत तैयार किया है। इस गीत के वीडियो में पंजाब के जाने-माने कलाकार गुरिंदर मकना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं निर्देशन की कमान विजय दत्त विकास ने संभाली है। वीडियो के कैमरामैन राकेश तथा कोरियोग्राफर रवि कांत हैं, जबकि एडिटिंग एवं वीएफएक्स का कार्य कृष्ण खन्ना द्वारा किया गया है।
गीतकार कुमार ने इस गीत के माध्यम से आधुनिक शैली में भगवान शिव को नमन किया है और इसके बोल युवाओं को ध्यान में रखकर लिखे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह गीत विशेष रूप से महाशिवरात्रि और महाकुंभ के पावन अवसर पर भक्तों के लिए प्रस्तुत किया गया है।
इसके अतिरिक्त, कुमार की कंपनी “कुमार किंग रिकार्ड्स” से सुरेश वाडेकर, शाहिद माल्या और अनूप जलोटा जैसे प्रसिद्ध गायकों ने भी धार्मिक गीतों में अपना योगदान दिया है। कुमार जल्द ही कमर्शियल गीतों को भी दर्शकों के सामने पेश करने की योजना बना रहे हैं।