भर्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए निकाली हैं और इसके अंतर्गत अप्रेंटिस के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. इसके अंतर्गत कुल 3015 पद भरे जाएंगे।
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – wcr.indianrailways.gov.in.
इन वैकेंसी के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें।
इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
एज लिमिट 15 से 24 साल है. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. ये मेरिट दसवीं के मार्क्स और आईटीआई डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 136 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीएडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए फीस 36 रुपये है. अन्य डिटेल ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर देख लें।