भारत की पांच भाषाओ में रिलीज़ होगी आने वाले नई फिल्म “ब्लाइंडसीडेड”

फिल्म “ब्लाइंडसीडेड” एक्शन और थ्रिलर के साथ साथ देगी एक अच्छा सन्देश : निर्देशक केडी संधू

अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय ) पंजाब की धरती ने बहुत सारे कलाकारों को जन्म दिया है जिसमे अभिनेता,अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक शामिल है पंजाब के हर शहर में थिएटर है जिसमे हर तरह के नाटक की पेशकारी देखने को मिलती है ! जालंधर में जन्मे एक ऐसी हस्ती है जिन्होंने अपने शहर का नाम ही नहीं बालिके आपने पंजाब पुरे भारत का नाम रोशन किया है जिसका नाम है कमलदीप सिंह संधू और फिल्म इंडस्ट्री में केडी संधू के नाम से प्रसिद्ध है जो लेखक निर्माता निर्देशक और विशिष्ट एक्शन निर्देशक हैं और आईएमपीपीए आईएफटीडीए के स्थापित और सम्मानित सदस्य भी हैं।

केडी संधू ने बात करते हुए कहा के एसडब्ल्यूए और फिल्म्स क्राफ्ट्स फेडरेशन मुंबई (बॉलीवुड) में मैंने 1996 दिसंबर में एक अभिनेता के रूप में फिल्म उद्योग में अपना करियर शुरू किया। मैंने हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ मलयालम और पंजाबी फिल्म उद्योग में काम किया और इसके साथ मेने बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक डेविड धवन, गुडडू धनोआ, देव आनंद गुलजार साहब, राजकुमार संतोषी, इमरान खालिद आदि के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया और स्टंट डायरेक्शन के रूप में मैंने टीनू वर्मा, श्याम कौशल, राम शेट्टी, जय सिंह निज्जर, मोहन बग्गड़, वेरु देवगन आदि के साथ काम किया। मैंने पिछले 29 वर्षों से फिल्म उद्योग में काम किया है।

केडी संधू ने बताया के फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अब मैं अपने बैनर “मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म” के तहत और अपने दूसरे बैनर केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म “ब्लाइंडसीडेड” का निर्माण और निर्देशन किया है। उन्होंने कहा, इस फिल्म की कहानी भी मैने लिखी है जो मुझे उम्मीद है के दर्शक उसको बहुत पसंद करेंगे । फिल्म की शूटिंग मुंबई (बॉलीवुड), चंडीगढ़, राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर की गई है और विदेशों में अरमानिया, ग्रीस और जॉर्जिया में शूटिंग की गई है। इस फिल्म की स्टारकास्ट में कलाकार हैं जो अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जिसमे उदय बीर संधू, फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, मोहम्मद उमर, चित्रा शर्मा आदि है ।

इस फिल्म का संगीत एमआर द्वारा संगीत. उज्जवल रॉय चौधरी एवं श्री. मनोज भास्कर ने दिया है और गीत गाए है मुनव्वर अली, आलम शेख, दीपिका उप्रेती, सुलक्षणा, खुशबू जैन और सिनेमैटोग्राफी श्रीधरन अक्की,अर्जुन कथूरिया,गौतम बदनामी, साइमन बथुला,सौरभ दास द्वारा की गई है । केडी संधू ने बताया की “ब्लाइंडसीडेड” फिल्म जो हमारी आ रही है वो भारत की कई विभिन्न भाषाओं में दर्शक देख सकेंगे और यह फिल्म जल्द ही भारतवर्ष में रिलीज होगी।

अशोक कुमार निर्भय
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक,समीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *