157 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त बरामद
वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
रोहतक
पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्दशो के तहत नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये दो गाडियो मे सवार 4 युवको को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है। दोनो गाडियो से 157 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। सीआईए-2 स्टाफ रोहतक के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 04.02.2025 को रात्रि के समय पीएसआई कृष्ण के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम आईएमटी चौक नजदीक हुड्डा पार्क खेडी साध रोहतक गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली कि 4 युवक नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे है। जो एक दुर्घटना ग्रस्त गाडी को दूसरी गाडी से टोचन कर झज्जर खरावड से होते हुये रोहतक की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुंरत कार्रवाई करते हुये खरावड पुल के पास नाकाबंदी करते हुये वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की। खरावड की तरफ से रोहतक की तरफ आ रही बैलनो गाडी जिसके पीछे एक और गाडी टोचन थी को रोका गया। दोनो गाडी मे बैठे 4 युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। युवको की पहचान पराग निवासी डीसी कालोनी भिवानी, दीपक निवासी नौरंगाबाद हाल बावडी गेट भिवानी, दीपक उर्फ दिपु निवासी शांती नगर भिवानी व कनिष्क निवासी रानिला जिला चरखीदादरी हाल भारत नगर भिवानी के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी बलैनो से 4 प्लास्टिक के कट्टे व दुर्घटना ग्रस्त गाडी से 7 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुये। गाडी बलेनो से 57 किलो 160 ग्राम व दूसरी गाडी से 100 किलो 270 ग्राम डोडा पोस्त जो कुल 157 किलो 430 ग्राम बरामद हुआ। युवको के खिलाफ थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित किया गया। आरोपियो को पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपियो को 05 दिन का पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।