भैंस चोरी के मामले में वांछित 5000 रुपए का इनामी एक आरोपी गिरफ्तार 

पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 01 दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर: 

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा पशु चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पशु चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। भैंस चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। झज्जर जिला के अलग-अलग एरिया से पशु चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा पशु चोरी के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने तथा दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा पशु चोरी के मामलों में वांछित एक आरोपी को कड़ी मशक्कत के पश्चात काबू करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गांव दादरी तोय जिला झज्जर निवासी धर्मपाल ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने दादरी तोए से कुकडोला रोड पर भैंसों की डेयरी बना रखी है। 02 जून 2022 की रात को 5-6 आदमी टाटा 407 लेकर आए। डेयरी के अंदर घुस कर जबरदस्ती उसे चारपाई से बांध दिया और डेयरी से 04 भैंस चोरी करके ले गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। 

         उन्होंने बताया कि पशु चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने तथा पशु चोरी के दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी राहुल देव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पशु चोरी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के एरिया से काबु किया गया। उन्होंने बताया कि भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक श्रीमती ममता सिंह द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ नूरु निवासी गांव खिरवा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी ने भैंस चोरी की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में चार आरोपियों शाहरुख उर्फ टीटू निवासी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, रमजान उर्फ गोलू, इस्लामुद्दीन व नवाबबुदीन उर्फ मुन्ना तीनों निवासी सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा 407 गाड़ी को बरामद किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी नूर मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से पशु चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *