मंजुला गुप्ता (पूर्व पार्षद) इंदिरापुरम को बीजेपी मंडल अध्यक्षा बनाये जाने पर बधाई समारोह

साहिबाबाद : इंदिरापुरम क्षेत्र में मंजुला गुप्ता ( पूर्व पार्षद ) को बीजेपी मंडल अध्यक्षा की जिम्मेदारी दी गई । इस उपलक्ष्य पर शिप्रा कृष्णा विस्ता, सीनियर सिटीजन क्लब इंदिरापुरम में निवासियों द्वारा श्रीमती मंजुला गुप्ता स्वागत किया गया और केक काटकर जन्म दिवस को धूम धाम से मनाया गया और उनका मंडल अध्यक्षा बनने पर बधाई और जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई|

बीजेपी इंदिरापुरम की मंडल अध्यक्षा श्रीमती मंजुला गुप्ता को मनोनीत होने पर शिप्रा कृष्णा विस्ता के नवीन शर्मा, पराग गोयल, संजय राजदान और संजय सक्सेना ने उनके निवास स्थान पर चुन्नी पटका और फूलो के गुलदस्तों के साथ शुभकामनाएं और बधाई दी गई ।

इस विशेष अवसर पर आदरणीय जनप्रतिनिधि डॉक्टर अनिल तोमर ( पार्षद )अजय गुप्ता (बीजेपी नेता) और डॉक्टर लीना तोमर ( पार्षद प्रतिनिधि ) एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

निगम पार्षद और मंडल अध्यक्षा जी ने वादा किया हैं कि क्षेत्र की जनता के किसी भी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेंगे| डॉक्टर तोमर ने बताया गया कि काला पत्थर और इंदिरापुरम की दो मुख्य सड़कों का कार्य बहुत जल्दी शुरू होने वाला है और इसके साथ कवर्ड जिम को लगवाने का कार्य भी प्रस्तावित है |

सोसाइटी के निवासियों ने मिल कर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उत्साह पूर्वक किया और सीनियर सिटिजन क्लब के सभी आदरणीय सदस्यों का धन्यवाद दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *