मंदिर से मिले लावारिस बैग को जिसमें 15000 रुपए थे, वापिस लौटा कर पुलिस कर्मचारियों ने दिया ईमानदारी का परिचय

झज्जर:

बेरी में स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस की टीम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सेवा, सुरक्षा व सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ किया है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए एक व्यक्ति का बैग गुम हो गया, जिसमें 15000 रु नगद व जरूरी कागजात थे। मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात मुख्य सिपाही जितेंद्र कुमार की टीम को मंदिर परिसर से लावारिस हालत में एक बैग मिला। लावारिस हालत में मिले बैग को चैक करने पर उसमें 15000 रु नगद तथा कुछ अन्य कागजात मिले। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस के स्लोगन सेवा, सुरक्षा व सहयोग को चरितार्थ करते हुए लावारिस हालत में मिले रुपए सहित बैग को पुलिस चौकी बेरी में पहुंचाया। पुलिस चौकी की टीम द्वारा लावारिस हालत में मिले बैग के असल मालिक को तलाश कर रुपयों सहित बैग को सुरक्षित उसके सुपुर्द कर दिया गया। जरूरी कागजात व रुपयों सहित अपने गुमशुदा बैग को सुरक्षित पाकर गांव समसपुर माजरा जिला झज्जर निवासी ओम कुमार ने झज्जर पुलिस व पुलिस चौकी शहर बेरी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। पुलिस की टीम द्वारा इमानदारी से सराहनीय ड्यूटी करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात मुख्य सिपाही जितेंद्र व उनकी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए शाबाशी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *