बादली/बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गांव जहांगीरपुर में स्थित एक बंद मकान से कीमती सामान व नगदी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक सूरजभान ने बताया कि थाना की एक टीम ने मकान से कीमती सामान व नकदी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि दलबीर निवासी जहांगीरपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए अपनी बहन के पास गया हुआ था। दिनांक 7 सितंबर 2022 को अपने घर वापस आया तो उसके मकान में चोरी हुई पाई गई। जिसमें इनवर्टर, बैटरी, प्रेस, नगद पचास हजार रूपये व कीमती कागजात कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नितिन निवासी गांव जहांगीरपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी शुदा नगदी में से एक हजार रूपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।