झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को आभूषण व नगदी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने दो आरोपियों को सीताराम गेट झज्जर शहर के एरिया में स्थित एक मकान से आभूषण व नकदी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सुंदर निवासी सीताराम गेट शहर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में गया हुआ था। उसके चाचा की लड़के को मकान के अंदर कुछ आवाज सुनाई दी। जब उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो दो नौजवान लड़के मकान के अंदर चोरी कर रहे थे। जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से एक लड़के को उसने पकड़ लिया। पकड़ा हुआ लड़का भी उससे छुड़वा कर भाग गया। वापस आकर जब समान चैक किया सोने व चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी हुए पाए गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान प्रमोद व योगेंद्र दोनों निवासी छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।