वरिष्ठ पत्रकार चिमन सिंह
झज्जर
हरियाणा सिविल सर्विस 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी मनीष कुमार फौगाट ने गुरुवार को झज्जर जिला के नगराधीश और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर (डीएमसी) का पदभार संभाल लिया। सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए स्थानांतरण आदेशों से पहले मनीष कुमार गन्नौर एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। नवनियुक्त नगराधीश ने पदभार संभालने उपरांत कहा कि शासन व प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य जिम्मेदारी व सजगता के साथ करना है। कार्य में पारदर्शिता व प्रतिबद्धता उनकी प्राथमिकता रहेगी । डीसी साहब के मार्गदर्शन में स्थानीय शहरी निकायों की कार्यकुशलता को बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।