दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।
सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सीबीआई की हिरासत में थे।
सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। कोर्ट ने इस मांग को मानते हुए सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।