विशेष संवाददाता चिमन लाल
एसडीएम रेणुका नांदल मेले का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े इंतजामों की समीक्षा, सीसीटीवी से निगरानी व ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि को लेकर दिए निर्देश
बेरी (झज्जर)
धर्मनगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला आरंभ होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन आरंभ हो गया। एसडीएम रेणुका नांदल ने सोमवार को मेला परिसर का दौरा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा निर्देशन में प्रशासन द्वारा मुख्य मेला में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आगमन को लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने देवी मंदिर का दौरा करते हुए बैरिकेडिंग, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छता, कंट्रोल रूम, पीने के पानी, गुमशुदा तलाश केंद्र आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि (मुख्य मेला 3 अप्रैल से 5 अप्रैल) छठ, सप्तम व अष्टम नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने श्रद्घालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि मेला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात व्यवस्था व सीसीटीवी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
मेंले में इन नम्बरों पर श्रद्धालुओं को मिलेगी आवश्यक सहायता
माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेले के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं, इन नम्बरों पर काल करने पर तुरंत मदद मिलेगी। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला नियंत्रण कक्ष में पुलिस सहायता के लिए 01251-297683 नम्बर जारी किया गया है,जिस पर श्रद्धालुओं को 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध होगी,जबकि गुमशुदगी व खोया पाया सामान की सूचना के लिए 01251-296950 नम्बर स्थापित किया गया है,सफाई व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देने के लिए 01251-296977 नम्बर पर श्रद्धालु काल कर सकते हैं। इस दौरान तहसीलदार सृष्टि दूहन मलिक, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बीईओ रमेश चौहान,थाना प्रभारी सोमबीर सिंह, चौकी इंचार्ज सतबीर सिंह सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।