विशेष संवाददाता चिमन लाल
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में प्रतिदिन टोकन लेकर दर्शन कर रहे श्रद्धालु
बेरी (झज्जर)
धर्मनगरी बेरी में वीरवार को छठे नवरात्र के दिन माता के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम का लाभ उठाते हुए श्रद्धालुओं ने टोकन लेकर माता के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। डीसी प्रदीप दहिया के निर्देश अनुसार देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में बिना किसी परेशानी के माता के दर्शन हो सकें,इसके लिए पहले नवरात्र से ही टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। मेले के पहले दिन से श्रद्धालु टोकन के साथ कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर रहे हैं। टोकन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है, यह श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क है।
एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि कहा कि उपमंडल प्रशासन डीसी प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है, ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके।
एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि बेरी मेला में विशेषकर शुक्रवार सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, आसानी से माता के दर्शन हो सकें इसके लिए चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन से ही टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। उन्होंने दोहराया कि देवी मेला में श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन का पहला कार्य है। एसडीएम ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड के समीप बने चौराहे और शिव चौक पर टोकन काउंटर स्थापित किये गए हैं। माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के आने वाले श्रद्धालु टोकन लेकर माता के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेला परिसर के समीप बने काउंटरों से टोकन लेकर दर्शन करने का आह्वान किया है।