माता वैष्णो देवी का दर्शन अब दिन प्रति दिन आसान होते जा रहा है.।भारतीय रेलवे ने कटरा में स्टेशन बनाकर पहले ही इस नगरी को ट्रेन सेवा से जोड़ दिया है. यहां कई सालों से देश के अन्य इलाकों से ट्रेनें पहुंचती रही है. अब तो दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगी है.
वंदे भारत ट्रेन से तो आप दिल्ली के कटरा केवल आठ घंटे में पहुंच जाते हैं. जबकि सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों को 12 से 14 घंटे का समय लगता है. वंदेभारत के साथ कटरा को एक और सौगात मिलने जा रहा है. इससे अब श्रद्धालुओं के लिए माता का दर्शन और आसान हो जाएगा.
दरअसल, भारत सरकार माता वैष्णो देवी की चरण स्थली कहे जाने वाले कटरा शहर में आधारभूत सुविधाओं को एकीकृत कर एक मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है. इससे अब कटरा पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन के पास ही सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. यह सरकार का एक महत्वाकांक्षी परियोजना है.
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यात्रियों को स्टेशन परिसर मे ही ठहरने के लिए होटल, रोपवे, हेलीकॉप्टर, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी. इस पूरी परियोजना का नाम पैसेंजर ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर (PTI) नाम दिया गया है.
पीटीआई का काम पूरा होने के बाद कटरा देश में अपने तरह का अनोखा शहर बन जाएगा, जहां ऐसी सुविधाएं होंगी. इससे माता का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
कटरा में निर्मित होने वाली इस पूरी परियोजना का कंसेप्ट डिजाइन पूरा कर लिया गया है. इसमें एक ही जगह पर बस टर्मिलन, रोपवे, हेलीपैड होंगे जो सीधे रेलवे स्टेशन से जुड़े होंगे.
इसमें श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होटल और मनोरंजन की सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. इसके लिए दो से तीन माह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है.