बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ अफीम के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ अफीम के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक शमशेर के नेतृत्व में सीआईए की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाही करते हुए सेक्टर 09 मोड के नजदीक से काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर एक किलो 147 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पूछताछ में पहचान धर्मेंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी सेखुपुर अतरौली जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में नशा तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह यह नशीला पदार्थ नोएडा से लेकर आया था और बहादुरगढ़ मे बेचने की फिराक में था। नशीले पदार्थ अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक चांदराम ने कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 02 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।