मादक पदार्थ गांजा के साथ तस्करी का एक आरोपी काबू, दो कट्टों में 30 किलोग्राम गांजा बरामद

झज्जर

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तस्करी के एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। उपनिरीक्षक सुन्दरपाल के नेतृत्व में थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना के एरिया से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि झज्जर पुलिस को भारी मात्रा में गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में गांजा के साथ एक आरोपी को गांव सुलोधा से सुरेहती रोड़ के एरिया से काबु किया है। दो गाड़ियों सहित पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है।
उन्होंने बताया कि थाना सदर झज्जर में तैनात उपनिरीक्षक रमेश कुमार की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सचिन आकाश व शिवम तीनो निवासी जिला फरुखाबाद यूपी मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का अवैध धंधा करते है। वे तीनों दो गाड़ियों में गाड़ियों में गांजा लिए हुए सुरेहती की ओर से गांव सुलोधा की तरफ आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा सुरेहति के पास नहर पुल के पास नाका लगाया गया। नाका पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने दूर से आती दिखाई दी दोनों गाड़ियों को रुकवाया गया। एक गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ने की हर संभव कोशिश करने के बावजूद दोनों आरोपी चकमा देकर खेतों की तरफ भाग गए। दूसरी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पूछताछ में पहचान शिवम निवासी शिवराय मठ जिला फर्रुखाबाद यूपी के तौर पर हुई। जबकि मौके से फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान सचिन व आकाश दोनों निवासी जिला फर्रुखाबाद यूपी के तौर पर हुई। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुचे राजपत्रित अधिकारी महोदय के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे से मौका पर गाड़ी से 02 कट्टे बरामद हुए। जिनमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा मौका पर दो गाड़ियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनका वजन करने पर 30 किलो ग्राम गांजा पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी तथा मौका से फरार हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रबंधक ने बताया कि मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी तथा फरार हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए मामले को आगामी कार्यवाही हेतु एंटी नारकोटिक सैल झज्जर को सौंपा गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *