विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
नशा विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद निवासी लडायण जिला झज्जर मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में लडायण से नीलाहेडी नहर के पास चरस सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 251 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया। झज्जर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दूसरे आरोपी सप्लायर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए सप्लायर की पहचान मोहित निवासी मुंडाहेड़ा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।