मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी काबू, 07 किलो 802 ग्राम चरस बरामद

आरोपी को पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

झज्जर

नशा विरुद्ध अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मादक पदार्थ चरस के साथ तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति के थेले से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 07 किलो 802 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान बदरी मियां पुत्र रज्जाक निवासी भवरा जिला बैतिया बिहार के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *