मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक पंड्या

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन कुछ दिनों में होने वाला है और उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है।

अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आने का फैसला किया था और तभी से ये उम्मीद लगाई जा रही थी.

मुंबई इंडियंस की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. टीम की ओर से बयान दिया गया है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में टीम का कप्तान बनाया गया है और एक ट्रांजिशन फेज़ स्टार्ट किया गया है. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे.

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि हम रोहित शर्मा के बतौर कप्तान शानदार करियर के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं और ये एक प्रक्रिया है जिसके तहत अब हार्दिक को कप्तान बनाया गया है. मुंबई इंडियंस में सचिन से हरभजन और रिकी से रोहित के तौर पर लीडर्स आए हैं और अब हार्दिक पंड्या की बारी है।

जब हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करके मुंबई इंडियंस के साथ लाया गया, तभी ये साफ हो गया था कि हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियंस का काफी बड़ा प्लान है. बता दें कि हार्दिक पंड्या को ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये की फीस के साथ गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर लिया था.

अगर हार्दिक पंड्या की कप्तानी की बात करें तो साल 2022 में वो गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में आईपीएल में वापस आए थे. उनकी अगुवाई में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था और दूसरे सीजन में वो रनरअप रही थी. आईपीएल में दमदार कप्तानी की वजह से ही हार्दिक पंड्या को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी भी मिल गई थी. अब गुजरात के साथ तीसरे सीजन से पहले ही हार्दिक ने अपनी पुरानी टीम में वापसी का फैसला लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *