मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में जहाज़ महल में भव्य तरीक़े से आयोजिय हुआ ‘फूलवालों की सैर’ का समापन समारोह

दुनिया में न.1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है। 

उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार ने पिछले 10 साल से आप लोगों की सेवा में पूरी मेहनत की है। चाहे बिजली देना हो, गली गली तक पानी पहुंचाना हो, चाहे गरीब से गरीब परिवार के बच्चे को अच्छी शिक्षा देना हो, हर व्यक्ति को अच्छा इलाज देना हो, चाहे बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाना हो या स्कूल कॉलेज और काम पर पहुंचाने के लिए महिलाओं फ्री बस यात्रा करवाना हो। पिछले 10 साल से हमने दिल्ली की जनता की सेवा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि, हमें अबतक दिल्लीवालों का प्यार और आशीर्वाद मिला है और आशा है कि दिल्ली के लोग आगे भी हमपर अपना प्यार और आशीर्वाद बनाकर रखेंगे।

सीएम आतिशी ने अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि,”फूलवालों की सैर” ने दिल्ली की सैकड़ों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा को कायम रखा है।  आज महरौली के जहाज़ महल में आयोजित इंसानियत का पैग़ाम पहुँचाने वाले इस ख़ूबसूरत और अनूठे उत्सव में शामिल हुई। नफ़रत की राह छोड़कर, इंसान को इंसानियत से जोड़ने वाला ये त्यौहार दिल्ली की एकता और विविधता की असली पहचान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *