मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तलाव गांव में पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाटों का आवंटन

झज्जर, 24 जनवरी

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले के तलाव गांव में पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए। इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी ऑनलाइन ड्रा के दौरान पर उपस्थित रहे। सीईओ ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तलाव गांव के आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि सरपंच अनिल कुमार की मौजूदगी में इस योजना के तहत 27 पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार प्लॉट आवंटित किए गए। एचएसवीपी पोर्टल के जरिये संपन्न प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रही, जिसमें ऑनलाइन ड्रा के जरिए आवंटन किया गया। इस दौरान हाउसिंग फॉर ऑल योजना की अधिकारी विनीता, एचएसवीपी के एनई प्रवीण कुमार, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी नवजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवासीय सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के आवास का सपना पूरा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *