हम जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं, यह आशीर्वाद इन बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है। दिल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार (27 नवंबर) से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है। मैं पंजाब के तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए जाउंगा। पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है। जहां-जहां जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार बनेगी, वहां पर हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते जाएंगे। मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को कैसे हराते हैं? आपके पास तो पैसा भी नहीं है। हम जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं। हमें मिल रहा जनता का आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज हजारों लोगों का सरकार अस्पताल में इलाज करवाते हैं, फ्री में दवाइयां देते हैं, ऑपरेशन कराते हैं। वो सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं। हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए। गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। जिन लोगों के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर ली, वो सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देते हैं। हमने 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी, ये सब लोग हमें आशीर्वाद देते हैं। इस आशीर्वाद की कोई कीमत नहीं है। दूसरी पार्टी वालों के पास अरबों रुपए होगा, हमारे पास अरबों लोगों का आशीर्वाद है। जनता से मिल रहा यह आशीर्वाद ही हमें साहस और ताकत देता है।
हमने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया है, क्योंकि हम आपकी आंखों में खुशी देखना चाहते हैं- आतिशी*
वहीं, इस अवसर पर मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हमारे बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करते हैं और ईश्वर की भक्ति में अपना समय लगाते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो परिवार की देखरेख में व्यस्त होते हैं या फिर उनके पास तीर्थ-यात्रा पर जाने के लिए साधन नहीं होता है। इन्हीें सबका ध्यान रखते हुए दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता मानने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को तीर्थ-यात्रा पर भेजने का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा करवाने लेकर गए, वैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि दिल्ली में रहने वाला हर बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं और मैं हर बुजुर्ग के लिए तीर्थ-यात्रा का इंतजाम करवाऊंगा। मुझे ख़ुशी है कि इस दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयास से आज 83वीं ट्रेन तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है। अबतक करीब 80 हजार बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ-स्थानों पर जा चुके हैं।
राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार ट्रेनें तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है। मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है कि तीर्थ-यात्रियों में 80 फीसद हमारी माताएं हैं। ये इसलिए भी ख़ुशी का कारण है, क्योंकि एक महिला अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार के नाम कर देती है। एक महिला हमेशा अपने परिवार को स्वयं से आगे रखती है। ऐसे में मुझे ख़ुशी है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना हमारी माताओं को अपने आप को पीछे नहीं, बल्कि आगे रखकर तीर्थ-यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कोशिश की है कि दिल्ली वालों के जो भी काम हो चाहे फ्री बिजली देनी हो, फ्री पानी देना हो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हो, महिलाओं को बस की फ्री टिकट देना हो या बुजुर्गाे को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाना हो, आपको हर सुख-सुविधाएं देने का प्रयास किया है। अक्सर इसको लेकर हमें बहुत लड़ाई-झगडा करना पड़ता है, लेकिन हम आप लोगों के लिए लड़ते है और आप लोगों की आंखों में ये ख़ुशी देखने प्रयास करते रहते हैं। राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सभी से हमारा वादा है कि हम हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे। आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे। बस हमारी आपसे यही कामना है कि जब आप द्वारकाधीश पहुंचे तो जैसे अपने परिवार के लिए प्रार्थना करें वैसे ही पूरी दिल्ली के लिए प्रार्थना करें और भगवान से हम सभी के लिए आशीर्वाद लेकर आएं।