विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
बीते 12 अगस्त की रात को सीआईए-1 स्टाफ रोहतक की टीम की बदमाशो के साथ मुठभेड़ हुई थी। आरोपियो द्वारा पुलिस पर फॉयरिंग की गई। पुलिस टीम ने सेल्फ डिफेंस मे कार्यवाही करते हुये आरोपियो के पैरो की तरफ फॉयरिंग की थी। जिसमे दो आरोपियो को पैरो मे गोली लगी थी। तीनो आरोपियो को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस मे दाखिल कराया गया। आरोपियो का ईलाज होने पर तीनो आरोपियो को दिनांक 18.08.2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया। अदालत से आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि स.उप.नि. अनिल, स.उप.नि. अमित, स.उप.नि प्रवीण, मुख्य सिपाही योगेन्द्र, मुख्य सिपाही योगेश, सिपाही प्रदीप व सिपाही नरेश की टीम सरकारी वाहन में सवार होकर थाना शिवाजी कॉलोनी एरिया मे गश्त में मौजूद थी। दौराने गश्त समय करीब रात 12 बजे मीट मार्किट की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिये थे। सीआईए-1 स्टाफ की टीम द्वारा युवको को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनो युवक हाथो में हथियार लहराते हुये शिखर वाला चौक की तरफ मोटरसाइकिल भगा ले गए। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने युवको का पीछा किया था। सीआईए-1 स्टाफ द्वारा तुंरत सूचना कंट्रोल रुम मे दी गई तथा आस-पास एरिया में मौजूद पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया। युवको ने शिखर वाला चौक से मोटरसाइकिल को बालचंद चौक की तरफ मोड दी। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ लडको ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया था। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुये युवको का पीछा किया गया। कुछ दुर चलने पर सडक पर पडे पत्थरो के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से मोटरसाइकिल गिर गयी। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने युवको को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुये हवाई फायर किया। मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल के नीचे दब गया और दोनो युवको ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तीन फॉयर किये। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनो युवको पर सेल्फ़ डिफ़ेंस मे पैरो की तरफ एक/एक फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया। युवको की पहचान पुष्पेन्द्र निवासी खौरा बिसल रोड, जयपुर व आजाद निवासी भोजगढ झुंझुनू हाल दिवान नगर रोजदा रोड, जयपुर के रुप मे हुई है। दोनो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक की पहचान आयुष निवासी गांव बलम्बा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तीनो युवको को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर थाना शिवाजी कॉलोनी में अभियोग संख्या 345/2025 अंकित किया गया। मौके से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
तीनो युवको ने दिनांक 07.08.2025 को झज्जर रोड रोहतक के पास स्थित दुकान/मकान पर हथियारो के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियो ने दुकान के उपर बने मकान पर मकान मालिक अशोक, अशोक की पत्नी व उनके दुकान पर काम करने वाले युवक को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया। युवको ने घर से करीब डेढ लाख रुपये, डायमंड की चूड़ियां, अंगूठी व सोने-चांदी के आभूषण लेकर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। आरोपियों के खिलाफ थाना आर्य नगर मे धारा 309(4), 311, 332(बी) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 177/2025 अंकित है। आरोपियो को ईलाज उपरांत शामिल जांच किया जायेगा। आरोपी पुष्पेन्द्र पर लडाई-झगडे, जानलेवा हमला, गाडी लुट आदि के करीब 4 मामले जिला राजस्थान मे दर्ज है। आरोपी ने मार्च 2025 मे जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे आरोपी फरार चल रहा है।