विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने झज्जर निवासी एक महिला के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में राजस्थान निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि झज्जर निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसे 5 अक्टूबर 2024 को टेलीग्राम पर कार्य पूरा करने व मुनाफा कमाने के बारे में मैसेज आया। इसके बाद पहले एक लिंक के माध्यम से उसका रजिस्ट्रेशन किया गया। एप पर मुनाफा दिखाया और अलग-अलग कारण बताकर उससे अलग-अलग खातों में 19 लाख से ज्यादा रुपए जमा करवा लिए। इसके बाद उसे ऐप से ब्लॉक कर दिया। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी डोकला जिला चुरु राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने बैंक खाते की किट देने के बदले में दस हजार रुपए नगद लिए थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।