आपसी लड़ाई झगड़ा की रंजिश में की गई थी मंजीत की हत्या
बहादुरगढ़
वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने बीती दिनों एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ हरीश कुमार ने बताया कि दलीप निवासी जटिया मौहल्ला बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका लडका मंजीत आटो चलाने का काम करता है।जो आज सुबह समय करीब चार बजे घर से निकला था। कुछ समय बाद करीब 6:00 बजे उसके चचेरा भाई ने बताया कि मंजीत सिटी मेट्रो स्टेशन के निचे लहु लुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सुचना पर वह अपने परिवार सहित सिटी मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के निचे पहुंचा। जहां पर देखा कि उसका लड़का मंजीत लहु लुहान अवस्था में पुराने बस स्टेण्ड के सामने सिटी मेट्रो के नीचे पडा हुआ है। जिसकी छाती के नीचे बायी तरफ गहरी चोट का निशान है। फिर वह अपने लड़के मंजीत को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बहादुरगढ लेकर आया। यहां पर डॉक्टर ने उसके लड़के को मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ और समीर निवासी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए नाबालिग आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया गया। वहीं अन्य दो आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया। वहीं आदित्य और समीर को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।