विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
थाना माछरोली के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरौली उप निरीक्षक संयम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक निवासी दादनपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गांव पाटौदा में मशीनरी रिपेयरिंग की दुकान कर रखी है। 4 फरवरी 2025 को उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी की थी जो कुछ समय बाद वहां पर नहीं मिली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना माछरौली में तैनात सहायक उप निरीक्षक मामन कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश निवासी नुनी सलुनी नारनौल महेंद्रगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।