वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्र निवासी राजस्थान हाल ओमेक्स सिटी कसार रोड बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। दिनांक 17 मार्च 2025 को मजदूरी करने श्याम जी कंपलेक्स बहादुरगढ़ गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को श्याम जी कंपलेक्स परिसर में खड़ा किया था। जब काम करने के बाद अपनी बाइक को देखा तो वहा पर खड़ी नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही अरुण कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम निवासी हसनपुर परनाला बहादुरगढ़ व अर्जुन निवासी धनाना सोनीपत हाल विवेकानंद नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।