विशेष संवाददाता चिमन लाल
चोरीशुदा लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद
बहादुरगढ़
शहर बहादुरगढ़ में एक दुकान से सामान चोरी करने के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एमआईई की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि विकास निवासी छोटूराम नगर लाईनपार बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह सुबह अपनी दुकान पर पहुँचा तो उसने देखा दुकान के सटर का कुन्डा टुटा था और अन्दर देखा तो छत के कोने से सिमेन्ट टीन को उखाड कर उसकी दुकान से सामान चोरी हुआ पाया गया। जिसमें एक लेपटोप (डेल कम्पनी), 50 डबे फोन फोल्डर के , 100 बैटरी फोन की , 10-12 चार्जर , 10-12 बूल्टुथ स्पिकर , पुराने फोन 10-12 दुकान से चोरी हो गये है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए एमआईई चौकी की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव निवासी नौलथा पानीपत हाल किराएदार लाइनपार बहादुरगढ़ ,सावन निवासी गुड्डा सोनीपत व अंशु निवासी मझीयाम बिहार हाल रेलवे रोड बहादुरगढ़ के तोर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से एक लैपटॉप, एक चार्जर, एक हार्ड डिस्क, 29 फोन बैटरी, 5 फोन चार्ज, दो फोन लीड, आठ डब्बे फोन ग्लास गार्ड, 17 फोन, एक पेचकस, एक हथौड़ी, एक पाना और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सावन और गौरव को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं तीसरे आरोपी अंशु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।