राजधानी दिल्ली में चोरों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वारदात के समय घायल पुलिस पुलिस कांस्टेबल इलाके में गश्त कर रहे थे।
दरअसल मामला राजधानी के गांधी नगर इलाके का है। दिल्ली पुलिस के एक हवलदार पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया। घटना बुधवार रात की है। हवलदार नीरज और एक पुलिस कांस्टेबल इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने पास में शोर सुना और उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति ने एक मोबाइल फोन चुरा लिया है। इस पर पुलिस ने भाग रहे आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर ब्लेड से हमला करना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने अपराधी को उसके नाबालिग साथी के साथ कर लिया।
नीरज और एक पुलिस कांस्टेबल इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हे इलाके में अजीब सा शोर सुनाई पड़ा, जिस पर घायल कांस्टेूल अपने साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिस पर उन्हे पता चला कि एक व्यक्ति ने राहगीर का मोबाइल फोन चुरा लिया। इस पर दोने पुलिस कांस्टेबल ने ने मोबाइल चुराकर भाग रहे अपराधी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ब्लेड से हमला करना शुरू दिया।
आरोपी को नाबालिग साथी के साथ किया गिरफ्तार
हमले में घायल होने के बाद भी दोनों पुलिस कांस्टेबल ने आरोपी को उसके नाबालिगसाथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।