पूछताछ के लिए आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया
बहादुरगढ़
मोबाइल फोन छीनने के मामले की सूचना पर गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। मामले की की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि आशीष निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल किराएदार टिकरी कलां दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि 22 मार्च 2023 को वह दवाई लेने के लिए टिकरी बॉर्डर पर जा रहा था। जब वह बालाजी स्टोर एमआईई पार्ट वन बहादुरगढ़ के सामने पहुंचा तो दो लड़कों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौका से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चौकी एमआईई बहादुरगढ़ की टीम द्वारा उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करके दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जलबीर सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबु किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोनों आरोपियों को गांव कानोन्दा के एरिया से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान विकास उर्फ जोनी तथा सूरज दोनों निवासी खेड़ी सापला जिला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।