विशेष संवाददाता चिमन लाल
आरोपी से छिना हुआ मोबाइल फोन बरामद
बहादुरगढ़
थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि रिंकू निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2025 को वह दुकान से घर जा रहा था। तभी बस स्टैंड के नजदीक से दो लड़के उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी कानौंदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से छिना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।