यातायात पुलिस झज्जर द्वारा ऑटों पर यूनिक नम्बर लगाने का अभियान लगातार जारी

डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में ट्रैफिक प्रभारी झज्जर की टीम ने अनेक ऑटो पर लगाए यूनिक नंबर के स्टीकर

झज्जर

झज्जर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर ऑटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर यातायात पुलिस द्वारा जिला में चलने वाले सभी ऑटो पर विशेष यूनिक नम्बर लगाने का अभियान चलाया गया है। डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंद्र सिंह व यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक दिलावर सिंह की विभिन्न टीमों द्वारा जिला में चलने वाले ऑटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। जिला में चलने वाले प्रत्येक ऑटो चालक को अब ट्रैफिक पुलिस झज्जर द्वारा यूनिक नंबर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ऑटो व ई रिक्शा का पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। यूनिक नंबर के लिए सभी ऑटो चालक यातायात पुलिस झज्जर को अपनी व ऑटो की जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला के प्रत्येक ऑटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा रहे हैं। झज्जर यातायात पुलिस जिला में चल रही सभी ऑटो/ई-रिक्शा पर चार अंक का यूनिक कोड नंबर सहित स्टीकर लगाएगी, जिसमें ऑटो चालक का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, ऑटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। प्रत्येक ऑटो के एक आगे, एक पीछे व एक अंदर स्टीकर लगेगा। यूनिक नंबर सहित स्टीकर से संबंधित पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। महिला सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर ऑटो का विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। यातायात पुलिस झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक दिलावर सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऑटो का डाटा एकत्रित करके झज्जर क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक ऑटों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। करीब 96 से अधिक ऑटो पर विशेष यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत झज्जर व बहादुरगढ़ शहर मे हर ऑटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाया जा रहा है। ऑटो चालको/संचालकों का पूर्ण विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जा रहा है। डायल 112 ऐप के साथ ऑटो चालको का डाटा जोडने पर ऑटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में काफी संख्या में ऑटो/ई-रिक्शा चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां ऑटो में खासकर रात के समय असुरक्षित महसूस करती हैं। सवारियों को ऑटो नम्बर का पता नहीं रहता या ऑटो नम्बर ऐसी जगह पर होता है, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। यात्रियों विशेष कर महिलाओं की सुविधा के मध्य नजर पुलिस द्वारा ऑटो के आगे, पीछे व अंदर यूनिक कोड नम्बर सहित विशेष स्टीकर लगाए जा रहे हैं। ऑटो पर स्टीकर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि ऑटो मे सवारी करते समय कभी कोई वारदात या कोई अप्रिय घटना ना हो। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो ऑटो के अन्दर बैठी सवारियों व ऑटो के बाहर से भी ऑटो का विशेष नम्बर नोट किया जा सकता है। ऑटो मे सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर सूचित कर सकती है। ऑटो पर लगे स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक नम्बर होगा, जो हर ऑटो का अलग -2 नम्बर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। जिला पुलिस ने ऑटो चालकों का डाटा एकत्रित कर यूनिक कोड नम्बर लगाना शुरू कर दिया है। विशेष अभियान के तहत 31 अक्तूबर तक जिला के प्रत्येक ऑटो पर विशेष उन इस नंबर सहित स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने जिला झज्जर के सभी ऑटो चालकों व संचालकों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपने ऑटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *