विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने दौराने गश्त एक युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 36 बोतल, 24 अध्धे व 47 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि स.उप.नि. कुलदीप के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सुखपुरा की टीम कच्चा चमारिया रोड के पास गश्त पर थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कच्चा चमारिया रोड रामकरण वैध वाली गली से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान रवि निवासी फतेहपुरी कॉलोनी के रुप मे हुई। युवक के पास प्लास्टिक कट्टे से 5 पेटी जो कुल 36 बोतल, 24 अध्धे व 47 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 44/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है।