दिल्ली में लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने अगले एक महीने के दौरान आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अनुमति दी है.
इससे खास तौर पर दिल्ली के उन रामलीला आयोजनों को फायदा होगा जिनकी चर्चा पूरे देश में होती है. रामलीलाएं भी अब रात 10 बजे बंद नहीं होंगी बल्कि 12 बजे तक होंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसकी फाइल उप राज्यपाल कार्यालय (एलजी ऑफिस) को भेज दी है. उप राज्यपाल वीके सक्सेना (दिल्ली एलजी वीके सक्सेना) की अनुमति मिलते ही राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक आयोजनों के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाए जा सकेंगे। इससे दिल्ली में होने वाली 650 से ज्यादा रामलीलाओं को फायदा होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवकुश रामलीला कमेटी की अपील पर दिल्ली सरकार ने लाउडस्पीकर बजाने का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। लवकुश रामलीला समिति अपने आयोजन में रामायण के पात्रों को निभाने के लिए फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेताओं को भी आमंत्रित करती है। इस वजह से यह आयोजन देशभर में मशहूर है. लाउडस्पीकर नियम के कारण रात 10 बजे रामलीला का मंच बंद कर दिया जाता है, इसलिए इन कलाकारों को बुलाने के खर्च का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी वजह से रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और लाउडस्पीकर नियम में ढील देने की मांग की. इसके बाद ही दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.
दिल्ली सरकार ने सभी आयोजनों के लिए लाउडस्पीकर नियम में ढील देने का फैसला नहीं किया है. यह छूट केवल रामलीलाओं और दुर्गा पूजा से जुड़े आयोजनों के लिए ही मिलेगी। उपराज्यपाल की मंजूरी मिलते ही राज्य सरकार इसके लिए अधिसूचना जारी कर देगी।