राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत जिला के 200 लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई गई 40 लाख रुपए की एकमुश्त राशि :- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बीपीएल परिवार के मुखिया की दुर्घटना व प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को दी जाती है 20 हजार रुपए की एकमुश्त राशि

रोहतक

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे मृतक के परिवारों को 20000 रुपए की दर से एकमुश्त 40 लाख रुपए की राशि 200 लाभार्थियों के बैंक खातों डाली गई है। योजना के तहत बीपीएल परिवार के मुखिया की दुर्घटना व प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में परिवार के सदस्यों को यह राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला के 200 लाभार्थी परिवारों को 40 लाख रुपए की राशि का वितरण कर दिया गया है तथा शेष 800 अन्य परिवारों को भी शीघ्र ही योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बीपीएल परिवार के मुखिया की दुर्घटना व प्राकृतिक मृत्यु होने पर संबंधित परिवार को 20000 हजार रुपए की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती है ताकि योजना का पूरा लाभ लाभपात्रों को मिल सके। लाभपात्रों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ देते हुए उनके बैंक खातों में ऑनलाइन राशि हस्तांतरित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *