विशेष संवाददाता चिमन लाल
माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत क्विज में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता, युवाओं के पास सुनहरा मौका
रोहतक,
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय आदेशानुसार व उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार मेरा युवा भारत के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महम में युवाओं के मध्य एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक आशीष सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी युवाओं का पोर्टल पर पंजीकरण करवाया गया। साथ ही युवाओं को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया और विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया गया। युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर 250 से अधिक युवाओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज़, विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के अंतर्गत एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को शामिल करना है। 12 भाषाओं में आयोजित यह क्विज़ देश के विभिन्न पहलुओं और विकसित भारत के प्रति दृष्टिकोण पर ज्ञान का परीक्षण करता है। इसका उद्देश्य जिज्ञासा जगाना, सूचित भागीदारी को प्रोत्साहित करना और प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। विजेता निबंध, भाषण, प्रस्तुति आदि राउंड में आगे बढ़ेंगे, जहाँ उन्हें विचार साझा करने, नेतृत्व प्रदर्शित करने और विकसित भारत -2047 के विजन में सार्थक योगदान देने के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी, राजकीय आईटीआई महम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक दलवीर (कलानौर) तथा रितु (महम) विशेष रूप से उपस्थित रहे।