झज्जर, 20 जनवरी
जिले में डेटा सत्यापन और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एडीसी सलोनी शर्मा ने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सीपीएलओ के साथ रिव्यू मीटिंग आयोजित की। लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान एडीसी ने सीपीएलओ (क्रीड लेवल पंचायत ऑपरेटर) को उत्कृष्टता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य डुप्लिकेसी और ब्लैक डेटा को दूर करना है और सही सत्यापित डेटा को पोर्टल पर अपलोड करना है। एडीसी ने कहा कि सीपीएलओ का बेहद महत्वपूर्ण रोल है व इस कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न करने के लिए सभी सीपीएलओ को आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का डेटा पोर्टल से मेल नहीं खा रहा है या सेव नहीं हो रहा है तो संबंधित ब्लॉक स्तर पर जेडक्रीम और जिला स्तर पर डीक्रीम से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर सरपंच और ग्राम सचिव सीपीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है या जिनकी जानकारी अधूरी है, उनकी जानकारी अपडेट करने के लिए नंबरदार और चौकीदार से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। एडीसी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में जरूरत के अनुसार वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि सीपीएलओ का काम सुचारू रूप से हो सके। इसके अलावा, सभी सीपीएलओ को काम करने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।