पात्र युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें रक्त का दान
रोहतक,
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रक्त कोष में रक्त की कमी ना रहे इसके लिए जिला रेडक्रॉस समिति एवं सेंट जोन एंबुलेंस द्वारा 18 अगस्त को रेडक्रॉस भवन में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिला के 25 से अधिक गांव के 50 से अधिक युवा अपना रक्तदान करेंगे।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रक्तकोष में रक्त की कमी ना रहे इसके लिए जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा समय-समय पर युवाओं को जागरूक किया जाता है और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। रेडक्रॉस भवन में पी जी आई ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से 18 अगस्त को सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला का कोई भी युवा अपना रक्तदान कर सकता है। यदि हम स्वयं रक्तदान करें और एक अपने युवा साथी को रक्तदान के लिए प्रेरित करें तो हम हर उस मरीज को रक्त उपलब्ध करवा सकते हैं जिसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
उन्होंने बताया कि जिला में सैकड़ों थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चे हैं, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे बच्चों के जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन सभी रक्तदाताओं की है, जो अपना रक्तदान करना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि जो युवा अपना रक्तदान करना चाहते हैं वह रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के मोबाइल नंबर 85718-56900 पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी युवाओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन बाला द्वारा किया जाएगा।