विशेष संवाददाता चिमन लाल
पुरानी रंजिश के चलते दिया था उपरोक्त वारदात को अंजाम
झज्जर
बीते वीरवार की रात को पुराना बस स्टैंड के पास बने एक रेस्टोरेंट के मलिक को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारने के मामले में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि संदीप निवासी सुभाष नगर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 मार्च 2025 को वह अपनी स्वीट की दुकान को बढ़ाकर अपनी गाड़ी में अपने घर के लिए चला था जो थोड़ी ही आगे चलने पर एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार होकर छिक्कारा चौक झज्जर की तरफ से आए। उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया। उसने अपनी गाड़ी को रोका तो उन्होंने उससे पहले रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा और शीशा नीचे करने को कहा। जब उसने शीशा नीचे नहीं किया तो उन्होंने उसपर गोली चला दी जो गोली उसकी दहनी बाजू में लगी। इसके बाद उसे एक राहगीर सिविल अस्पताल झज्जर इलाज के लिए लेकर गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना पर थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने उपरोक्त मामले में सीआईए और थाना शहर झज्जर की टीमें बनाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की आदेश दिए थे। पुलिस कमिश्नर के आदेशों और पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी गोयला कलां व उधम सिंह निवासी खेड़ी होशियारपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए एक आरोपी प्रदीप पर पहले भी हत्या, डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं के आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले जिला के कई थानों में दर्ज हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उधम सिंह की करीब 19 महीने पहले पीड़ित संदीप के साथ किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के समय चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया। जो मोटरसाइकिल एक दिन पहले रईया शराब के ठेके से चोरी की गई थी। वारदात के समय मोटरसाइकिल को उधम सिंह चल रहा था और प्रदीप पीछे बैठा हुआ था। जिन्होंने इस वारदात को एक योजना के तहत अंजाम दिया है। यह योजना इन्होंने एक दिन पहले बनाई थी। इस मामले के दूसरे आरोपी प्रदीप जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की दोस्ती करीब 2 साल पहले हुई थी। वारदात के समय पीड़ित संदीप को प्रदीप ने ही गोली मारी थी। आरोपियों को थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।