अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय) – रोटरी क्लब अमृतसर सेंट्रल की ओर से अध्यक्ष अमनदीप सिंह गुडविल एवं सचिव राजीव कपूर के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जिसका संचालन राकेश कपूर की देखरेख में किया गया। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रवि हांडा और जोगी ज्वैलर थे। इस पहल के तहत, एक युवा व्यक्ति, जिसका हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था, को क्लब की ओर से 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
रोटरी क्लब अमृतसर सेंट्रल ने यह चेक डॉक्टर जयंत चावला को सौंपा, जिन्होंने पीड़ित के इलाज में योगदान दिया और उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, क्योंकि समाज की सेवा करना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है।
इस आयोजन में प्रवीण मेहरा, रवि पठानिया, डॉक्टर गुरप्रीत छाबड़ा, जॉनी अनेजा, मनिंदर अरोड़ा, विपिन मेहरा, पंकज खन्ना, पवन कपूर, हरीश चड्डा, राहिल खन्ना, संजीव विज, और सी एल महेश्वरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग दिया।
डॉक्टर जयंत चावला ने क्लब का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों की सहायता अपनी सेवाओं के माध्यम से करते रहेंगे। उन्होंने रोटरी क्लब अमृतसर सेंट्रल द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना की।
अशोक कुमार निर्भय