विशेष संवाददाता चिमन लाल
किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सभी मूलभूत सुविधाएं
रोहतक, 26 मार्च
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला की मंडियों में सरसों खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। मंडियों में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। किसान सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न होने दी जाए। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि रोहतक, सांपला व कलानौर मंडियों में सरसों की खरीद का कार्य हैफेड द्वारा किया जा रहा है, जबकि महम मंडी में खरीद का कार्य हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि अब तक रोहतक मंडी में 870 क्विंटल, महम मंडी में 451 क्विंटल,सांपला मंडी में 6270 क्विंटल तथा कलानौर मंडी में 4651 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। खरीद का कार्य लगातार जारी है।