रोहतक पुलिस के 10 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

विशेष संवाददाता चिमन लाल

रोहतक

रोहतक पुलिस में कार्यरत 10 अधिकारी बुधवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार मे आयोजित विदाई समारोह में उप पुलिस अधीक्षक, गुलाब सिंह ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए सेवानिवृत्त हुए अधिकारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। निरीक्षक रामनिवास, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हॉनरेरी निरीक्षक जगबीर सिंह, हॉनरेरी निरीक्षक राजमल, उप.नि. जगदीप, उप.नि. राम कुमार, उप.नि. महेन्द्र कुमार, उप.नि. अनिल, उप.नि. दिलबाग सिंह व सिपाही रामअवतार आज सेवानिवृत हुए है।
डीएसपी गुलाब सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन के सबसे कीमती समय पुलिस विभाग को समर्पित किया है। पुलिस विभाग उनका हमेशा ऋणी रहेगा। पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य किया है। पुलिस विभाग की नौकरी कठिन नौकरियों मे से एक है। जवान के साथ-2 परिवार को भी संघर्ष करना पड़ता है। पुलिस विभाग में सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पुलिस विभाग में भी सहयोग देते रहे। राजेन्द्र नगर रोहतक निवासी निरीक्षक राम निवास ने 36 साल, राजीव नगर रोहतक निवासी निरीक्षक सुरेन्द्र ने 39 साल, जिला झज्जर निवासी हॉनरेरी निरीक्षक जगबीर सिंह ने 36 साल, जिला सोनीपत निवासी हॉनरेरी निरीक्षक राजमल ने 35 साल, गांव किलोई दोपाणा निवासी उप.नि. जगदीप ने 36 साल, जिला सोनीपत निवासी रामकुमार ने 36 साल, जिला झज्जर निवासी सिपाही रामअवतार ने 10 साल, हनुमान कॉलोनी रोहतक निवासी उप.नि. महेन्द्र ने 33 साल, जिला रोहतक निवासी उप.नि. अनिल कुमार ने 33 साल व जिला सोनीपत निवासी उप.नि. दिलबाग सिंह ने 33 साल से ज्यादा पुलिस विभाग मे कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *