रोहतक रेंज के एडीजीपी के के राव ने किया थाना शहर व सदर झज्जर का अनौपचारिक निरीक्षण

व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिए साफ सफाई व स्वच्छता बारे आवश्यक दिशा निर्देश

झज्जर: 18 सितम्बर 2023

सोमवार को रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केके राव ने झज्जर का दौरा किया। झज्जर पहुंचने पर रोहतक रेंज के एडीजीपी श्री केके राव आईपीएस का एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी अनिल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। विशेष रुप से झज्जर पहुंचे एडीजीपी श्री केके राव ने थाना शहर व सदर झज्जर का अनौपचारिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, थाना प्रबंधक उपनिरीक्षक कर्मबीर व सुन्दरपाल तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।
थाना शहर व सदर झज्जर का निरीक्षण करते हुए एडीजीपी श्री के के राव ने थाना की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। थाना के एमएचसी कक्ष तथा हवालात इत्यादि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में थाना प्रबंधक के कार्यालय सहित थाना के मालखाना व जलपान गृह का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनो थाना में बने बाथरूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ सफाई व स्वच्छता बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए। थाना परिसर में बिजली व पानी की उचित व्यवस्था के संबंध में भी थाना प्रबंधक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। मालखाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने माल मुकदमा तथा थाना में खड़े पुराने वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
थाना के अनौपचारिक निरीक्षण के पश्चात उन्होंने थाना प्रबंधक व अनुसंधान कर्ताओं को अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करने तथा आमजन से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित ना रखने के निर्देश दिए गए। थाना में आए फरियादियों से सम्मानजनक व्यवहार तथा उनकी अच्छे से सुनवाई करने तथा थाने में आई शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करके उनका शीघ्रता से निपटारे के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *