अति वांछित दोषियों को पकड़ने वाले पुलिस जवानों का उचित इनाम देकर किया जाएगा सम्मान: आईजी राकेश कुमार आर्य
रोहतक रेंज पुलिस द्वारा वांछित, अति वांछित दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित/अति वांछित आरोपियों/दोषियों को पकड़ने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान सफल साबित हो रहा है। विशेष अभियान के दौरान रोहतक रेंज पुलिस ने वर्ष 2023 में बीते 05 माह के दौरान 17 मोस्टवांटेड बदमाशों सहित 501 आरोपियों/दोषियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है। जघन्य अपराधों में अतिवांछित दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा उचित इनाम भी घोषित किया गया था। वांछित/अति वांछित दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत रोहतक रेंज के अंतर्गत 04 जिलों की पुलिस द्वारा स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा की गई कार्रवाई रोहतक रेंज एवं राज्य में अपराध दर पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का एक हिस्सा है। एक जनवरी 2023 से शुरू हुई कार्रवाई के तहत रोहतक रेंज में अब तक 17 मोस्ट वांटेड अपराधियों सहित 165 उद्घोषित अपराधियों, 317 बेल जंपर्स तथा दो पैरोल जम्पर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए अति वांछित आरोपियों में से कई पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे।
रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। रेंज की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। पकड़े गए आरोपियों/दोषियों में रोहतक पुलिस ने 03 मोस्ट वांटेड, 43 पीओ व 95 बेलजम्पर, झज्जर पुलिस ने 14 मोस्ट वांटेड, एक अति वांछित पैरोल जम्पर दोषी, 66 पीओ व 183 बेलजम्पर, भिवानी पुलिस ने एक पैरोल जंपर दोषी, 11 पीओ व 19 बेलजम्पर तथा चरखी दादरी पुलिस ने 45 पीओ व 20 बेलजम्पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए 17 मोस्ट वांटेड आरोपियों में 13 आरोपी पांच पांच हजार के इनामी, एक आरोपी 10000 रुपये का तथा एक मोस्ट वांटेड बदमाश 50,000 रुपए का इनामी था। झज्जर पुलिस द्वारा पकड़े गए 14 में से 13 मोस्टवांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच/पांच हजार रुपए तथा एक पर 50,000 रुपए का इनाम पुलिस विभाग द्वारा घोषित किया गया था। इसी प्रकार से रोहतक पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन में से दो मोस्ट वांटेड को पकड़ने के लिए पांच/पांच हजार रुपए तथा एक मोस्ट वांटेड पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिला पुलिस प्रमुखों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम रेंज के चारों जिला पुलिस प्रमुखों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है, जिन्होंने अपनी पुलिस टीमों के साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अतिवांछित अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस जवानों का उचित इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मान किया जाएगा। पुलिस अपराध दर के साथ-साथ कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें अंजाम तक पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। रेंज की पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड, पीओ, बेल जंपर्स व अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।