लाइव मर्डर कर योगी की पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाइव मर्डर कर योगी की पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाश का पुलिस ने बुरा हाल कर डाला, हालत ये है कि अब वो अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है. लाइव मर्डर के बाद वीडियो वायरल कर उसने जो मेरठ में खौफ फैलाने की कोशिश की, वो बदमाश अब खुद खौफ में है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उसकी चीख निकल गई. इस कत्ल को अंजाम दिलाने वाला मास्टरमाइंड भाग निकला. मेरठ में इस लाइव मर्डर को सबने देखा कि कैसे एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर हत्या की गई. सीएम योगी की पुलिस को चुनौती देने वाला अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा है और पुलिस के कंधों पर लटकर अस्पताल जा रहा है. योगी की पुलिस ने इसका क्या हाल कर डाला। चीख निकल आई हैं और रहम की दुहाई मांग रहा है. इस बदमाश का नाम है ज़ुल्कमर. इसी ने लाइव मर्डर योगी की पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *