विशेष संवाददाता चिमन लाल
साल्हावास
थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाडली के एरिया में तीन भाइयों पर 8-10 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडों से हमला करने के मामले में चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पवन निवासी बहू जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह और उसके दो भाई 18 नवंबर 2024 को अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी हमारा पड़ोसी बजरंग निवासी नयागांव खेतों के रास्ते को कल्टीवेटर से बहाने लगा जो इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने उसके भाई के साथ लड़ाई झगड़ा किया। बीच बचाव करने के बाद वे अपने खेत में चले गए। कुछ समय के बाद जब तीनों भाई अपने खेत से अपने घर ट्रैक्टर पर जा रहे थे तभी रास्ते में गांव बहू की तरफ से दो गाड़ियां आई, जिसमें 8 से 10 लड़के बैठे हुए थे। जिन्होंने एक गाड़ी हमारे ट्रैक्टर के पीछे और एक गाड़ी ट्रैक्टर के आगे लगा दी। गाड़ी में बैठे लड़कों ने अपने हाथ में लकड़ी के डंडे और हॉकी ले रखी थी। जिन्होंने अपने हाथ में लिए हुए डंडों से उनपर हमला कर दिया। वे तीनों ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। शोर मचाने पर खेतों में काम करने वाले लोगों को आता देख सभी लड़के गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हर्ष निवासी चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।