मौत से पहले लोग कैसा अनुभव करते हैं और मौत के बाद क्या होता है।बता दें कि अभी तक कई लोगों ने मौत से पहले और मौत के बाद के अनुभव शेयर किए हैं। अब एक नर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
नर्स ने बताया कि मौत से पहले मरने वाला शख्स कैसा महसूस करता है, उसे क्या दिखता है और वो क्या सोचता है। नर्स ने मौत के दौरान होने वाले एक्सपीरिएंस को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।
कई लोगों को मरते देख चुकी है नर्स:
दरअसल, लॉस एंजिल्स की एक रजिस्टर्ड नर्स जूली मैकफैडेन ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए। यह नर्स आईसीयू में काम करती है। नर्स ने बताया कि वह हर रोज लोगों को मरते हुए देखती है। उसने बताया कि मौत का समय नजदीक आने पर लोगों को कैसा अनुभव होता है। जूली ने बताया कि, ज्यादातर लोग मरने से पहले आमतौर पर आई लव यू बोलते हैं या वे अपनी मां-पिता को पुकारते हैं, जो आमतौर पर पहले ही मर चुके होते हैं।
मरते हुए शख्स को नजर आती हैं ये चीजें:
नर्स जूली ने बताया हिक आमतौर पर मौत से लगभग एक महीने या कुछ सप्ताह पहले व्यक्ति को अपने मृत रिश्तेदार, प्रियजन, दोस्त या पालतू जानवर दिखाई देने लगते हैं। उस शख्स को वे शारीरिक रूप से दिख रहे होते हैं। वो या तो उनसे बातें करते थे या उन्हें एकटक देखते थे। जब मरीज से पूछा जाता है कि वो क्या देख रहे हैं, तो अपने रिश्तेदारों का जिक्र करते हैं। उन्हें ये सपने जैसा लग रहा होता है, लेकिन ये एक्चुअल में हो रहा होता है।
आखिरी वक्त में शरीर में आने लगते हैं ऐस बदलाव:
साथ ही जूली ने बताया कि मौत से मरीज जो चीजें देख रहे होते है वे आमतौर पर उन्हें मरने के बारे में बहुत आराम और सुरक्षित महसूस कराते हैं। साथ ही नर्स ने बताया कि इंसान के आखिरी वक्त में सांस लेने में बदलाव, स्किन का रंग बदलना, बुखार जैसे लक्षण तेजी से दिखने लगते हैं। नर्स ने कहा कि उसके लिए ये चुनौती होती है कि वह मौत को आसान कर लोगों को बता सके। वहीं नर्स की बात का कई लोगों ने समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा कि जब मेरे दादाजी मर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मेरा परिवार यहाँ है और जब उसने अपने दादा का हाथ पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वो उनलोगों की बात नहीं कर रहे थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी मां के आखिरी दिनों में उसने भी उनके मुंह से ऐसी ही बातें सुनी थी।