वक्ता मंच ने नि:शुल्क कंबल का वितरण किया

रायपुर l अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था ‘ वक्ता मंच’ द्वारा बढती ठंड के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को नि: शुल्क कंबल, स्वेटर, चादर, शाल, मफलर व अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष वक्ता मंच द्वारा यह कार्य किया जाता है l आज संध्या 6 बजे आकाशवाणी चौक रायपुर से गर्म वस्त्रों के वितरण का अभियान आरंभ किया गया l आगामी दिनों शहर के प्रमुख चौक – चौराहों पर यह कार्यक्रम चलाया जायेगा l कंबल वितरण का आरंभ करते हुए युवा संस्था के अध्यक्ष एम राजीव ने कहा कि वक्ता मंच जरूरतमंद लोगों की मदद कर सेवा की मिसाल कायम कर रहा है l यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने कहा कि यह पुनीत कार्य एक सामाजिक आंदोलन है और इस मुहिम से जुड़कर वे गर्व का अनुभव कर रहे है l वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सोनपिपरे ने कहा कि ठंड की रातें गरीबों के लिये बहुत भारी होती है l शहर में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें ठंड से बचने गर्म कपड़ों की जरूरत है l एम्स की चिकित्सक डॉ आकांक्षा साहू ने कहा कि ऐसे बहुत से परिवार है जो आर्थिक अभाव के कारण गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते है, इस अभियान से उनकी मदद की जा रही है l आज के इस कार्यक्रम का सफल संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके बारे में कोई नहीं सोचता उनके लिए जारी गर्म वस्त्र वितरण की इस मुहिम में आज राजेश पराते, शुभम साहू, एम राजीव, टी के भोई, डॉ गोपा शर्मा, डॉ भारती अग्रवाल, उर्मिला देवी, उमा स्वामी, विजया श्री स्वामी, पूर्नेश डडसेना,ज्योति शुक्ला, रवि कुमार,नीतू अग्रवाल, शिव शंकर सोनपिपरे, डॉ आकांक्षा साहू, भेष कुमार, ऐश्वर्या सिन्हा, दुष्यंत साहू, राहुल साहू, परम कुमार, चंद्रशेखर साहू, सी एल दुबे, मो हुसैन, यशवंत यदु ‘यश’, दुर्गेश साहू, रुद्र सेन सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए l

राजेश पराते
अध्यक्ष
मो:9827928850

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *