मुंबई से दिल्ली जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस रूट की ट्रेनों में लंबी वोटिंग को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं।
ये ट्रेन सूरत, वडोदरा के रास्ते चलेगी।
खबर के अनुसार मुंबई-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 जून 2023 से लेकर 23 जून 2023 के बीच किया जायेगा। जबकि नई दिल्ली-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2023 से लेकर 24 जून 2023 तक किया जायेगा। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं।
सूरत, वडोदरा के रास्ते चलेगी मुंबई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09003 : मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार शाम 16.00 बजे मुंबई से खुलकर अगले दोपहर 12.30 नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09004 : नई दिल्ली-मुंबई सेट्रल स्पेशल ट्रेन हर शनिवार दोपहर 14.10 बजे नई दिल्ली से खुलकर अगले दिन सुबह 11.40 पर मुंबई पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : ये ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा में रुकते हुए चलेगी।